Categories
विविध भजन

Jiska sathi hai bhagwan usko kya rokega aandhi aur tufan,जिसका साथी है भगवान उसको क्या रोकेगा आँधी और तूफ़ान

जिसका साथी है भगवान
उसको क्या रोकेगा आँधी और तूफ़ान।

ओ जिसका साथी है भगवान
उसको क्या रोकेगा आँधी और तूफ़ान।



गगन चूर हो जाए जमीं धरती में धंस जाए
तूफ़ानों की गोद में चाहे सारा जग खो जाए
पाँव न रुकने पाए,ओ जिसका साथी है भगवान
उसको क्या रोकेगा आँधी और तूफ़ान।



जिसके शीश पे हाथ हज़ारों छू ना कोई पाएगा
हरि नाम से पर्वत तिनका बन जाएगा
धूल में मिल जाएगा,ओ जिसका साथी है भगवान
उसको क्या रोकेगा आँधी और तूफ़ान।



भक्त-हरि का बन्धन तो ज्यों दीपक और बाती
उसी ज्योति से ये जलती है उसमें ही मिल जाती
देह अमर ,ओ जिसका साथी है भगवान
उसको क्या रोकेगा आँधी और तूफ़ान।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s