Categories
विविध भजन

Barsane ki chori boli apni ma ke kaan me,बरसाने की छोरी बोली अपने मां के कान में,

बरसाने की छोरी बोली अपने मां के कान में।

बरसाने की छोरी बोली अपने मां के कान में। बाबुल से कह दीजो मोहे ब्याहे ब्रज धाम में। राधे राधे बोलो राधे राधे।

दिल्ली में ब्याहना बाबुल दिल्ली नहीं जाऊंगी। मोटर गाड़ी बहुत चले वहां धुए से मर जाऊंगी। पीपे में वहां चुन रहे मैं गिन गिन रोटी खाऊंगी। राधे राधे बोलो राधे राधे।

बरसाने की छोरी बोली अपने मां के कान में। बाबुल से कह दीजो मोहे ब्याहे ब्रज धाम में। राधे राधे बोलो राधे राधे।

हरियाणा मत ब्याहीयो बाबुल हरियाणा नहीं जाऊंगी दूध दही की कमी नहीं वहां बोतल खुलती दारू की। बोलन की तमीज नहीं वहां कदर नहीं घरवाली की। राधे राधे बोलो राधे राधे

बरसाने की छोरी बोली अपने मां के कान में। बाबुल से कह दीजो मोहे ब्याहे ब्रज धाम में। राधे राधे बोलो राधे राधे।

यूपी में मत ब्याहीयो बाबुल यूपी में नहीं जाऊंगी। चोर लुटेरे बहुत फिरे वहां डर डर के मर जाऊंगी। कुंडल लूटे हरवा लुटे छल्ला लुटे उंगली का। राधे राधे बोलो राधे राधे

बरसाने की छोरी बोली अपने मां के कान में। बाबुल से कह दीजो मोहे ब्याहे ब्रज धाम में। राधे राधे बोलो राधे राधे।

वृंदावन में ब्याहीयो बाबुल वृंदावन में जाऊंगी। बिहारी जी के दर्शन करके जीवन सफल बनाऊंगी। राधे राधे बोलो राधे राधे।

बरसाने की छोरी बोली अपने मां के कान में। बाबुल से कह दीजो मोहे ब्याहे ब्रज धाम में। राधे राधे बोलो राधे राधे।

Leave a comment