Categories
Holi geet

Me to panida ne gayi mere shyam marad chale ad adke,मैं तो पानीडा ने गई मेरे श्याम मरद चाले अड़ अड़ के,holi geet

मैं तो पानीडा ने गई मेरे श्याम मरद चाले अड़ अड़ के

मैं तो पानीडा ने गई मेरे श्याम मरद चाले अड़ अड़ के।आ तो कुन सी मरद की रे नार,के झाला देवे बेधड़के।

गाल गुलाबी होठ रसीला झीणो सुरमों सार। पाणी भरवा निसरी निरख रहा मोटयार। थारी गोरी कलाई भरी हाथ के हरी हरी चूड़ी खनके।आ तो कुन सी मरद की रे नार,के झाला देवे बेधड़के।

नाजुक बदन मारी पतली कमरिया सिर पर दो घड़ भारी। बलम बिना म्हारो फागन सुनो मैं जोबन की मारीमैं तो परदेसी की नार मिलन ने मन तरसे।मैं तो पानीडा ने गई मेरे श्याम मरद चाले अड़ अड़ के

मोटी मोटी पाखंडली सी चल रही बेधड़के। चक्कर खाकर छोरा पड़गया हूर निकल गई अडके। महे तो होगया रे दीवाना पनिहार तू बात मारी सुन डट के।आ तो कुन सी मरद की रे नार,के झाला देवे बेधड़के।

बदलो काढ़यो बैरी बालमजी भूल्या मरवन थारी। बिना नेह कुम्हला गई म्हारी जीवन की फुलबारी।म्हाने हिवडे लगल्यो मेरा श्याम कोई तो मन भटके।मैं तो पानीडा ने गई मेरे श्याम मरद चाले अड़ अड़ के

क्यूं मरवन तूं उन्मूनी बीती ताहि बिसार। परदेषा सु आयिज्ञा महे थारा लणिहार।थारो घुंघटियों तो देवा महे उतार थे चालो चलो सज धज के।आ तो कुन सी मरद की रे नार,के झाला देवे बेधड़के।

मैं तो पानीडा ने गई मेरे श्याम मरद चाले अड़ अड़ के।आ तो कुन सी मरद की रे नार,के झाला देवे बेधड़के।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s