Categories
Holi geet

Abki bhabhi bas tumse yah kahna hai,अब की भाभी बस तुमसे यह कहना है,holi geet

अब की भाभी बस तुमसे यह कहना है

तर्ज,दुल्हे का सेहरा

अब की भाभी बस तुमसे यह कहना है। मुझको तो प्यारी लगे तेरी बहना है।

भैया तेरी साली को मुझ को फसाना है। भाभी का दिल कैसे जीते यह बताना है। अरे भाभी को पीहर पहुंचाना एक बहाना है। मुझको तेरी साली के संग आंख लडाना है।अब की भाभी बस तुमसे यह कहना है। मुझको तो प्यारी लगे तेरी बहना है।

माना सुंदर है साली बड़ी काबिल है।अरे नाम मेरा फैशन की लिस्ट में शामिल है।अब की भाभी बस तुमसे यह कहना है। मुझको तो प्यारी लगे तेरी बहना है।अब की भाभी बस तुमसे यह कहना है। मुझको तो प्यारी लगे तेरी बहना है।

तेरी बहना को घुमाऊं बुर्ज खलीफा। मुझको तो लगती है अब वो उर्फी जावेदा। उसको अपने दिल की मैं बनाऊंगा रानी। वह होगी मेरी साक्षी और मैं उसका धोनी। अरे अब तो दिल की बस एक तमन्ना है।मुझको तो प्यारी लगे तेरी बहना है।

अब की भाभी बस तुमसे यह कहना है। मुझको तो प्यारी लगे तेरी बहना है।

फागण के महीने में जैसे लागे दिवाली। मेरे दिल का चैन ले गई उसकी जवानी।सारी दुनिया देखेगी मेरे साथ दिलजानी।वो होगी मेरी नीता और में उसका अंबानी।अरे मेरा दिल भी उसी का अब दीवाना है।मुझको तो तेरी बहन से अब मिलना है।

अब की भाभी बस तुमसे यह कहना है। मुझको तो प्यारी लगे तेरी बहना है।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s