Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bholenath mere Marne se pahle aisi chilam pila Dena,भोलेनाथ मेरे मरने से पहले ऐसी चिलम पिला देना,shiv bhajan

भोलेनाथ मेरे मरने से पहले, ऐसी चिलम पिला देना,

भोलेनाथ मेरे मरने से पहले, ऐसी चिलम पिला देना, पीकर सीधा स्वर्ग में पहुंचूं, ऐसी दम लगवा देना, भोलेनाथ मेरे मरने से पहलें ।



खोटे काम अगर गलती से, हो गए होंगे जीवन में, जाने अनजाने में अगर कुछ, पाप उठे होंगे मन में, पाप ये कोई देख ना पाए, पाप ये कोई देख ना पाए, मुंह पर कफ़न ओढ़ा देना, भोलेनाथ मेरे मरने से पहलें ।

घर से जब शमशान घाट तक, अर्थी लेकर लोग चले, दो हंडी में औघड़दानी, सत्कर्मो की आग जले, मिट जाए हर एक बुराई, मिट जाए हर एक बुराई, ऐसा धुआँ उठा देना, भोलेनाथ मेरे मरने से पहलें

चन्दन की लकड़ी चाहे, मेरी चिता सजाओ ना, भव सागर से तर जाएंगे, गंगा जल भी पिलाओ ना, हे महाकाल चिता पर मेरी, हे महाकाल चिता पर मेरी, अपनी भस्म ओढ़ा देना,
भोलेनाथ मेरे मरने से पहलें ।



मुक्ति की वो चिलम हो भोले, मोह माया का गांजा हो, जिसके धुंए से लोभी मन को, हमने बढ़िया मांजा हो, परम धन्य हो जाऊं निरंजन, परम धन्य हो जाऊं निरंजन, ऐसी कृपा बरसा देना, भोलेनाथ मेरे मरने से पहलें।

भोलेनाथ मेरे मरने से पहले, ऐसी चिलम पिला देना, पीकर सीधा स्वर्ग में पहुंचूं, ऐसी दम लगवा देना, भोलेनाथ मेरे मरने से पहलें ।

Leave a comment