Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Kanha sang Holi khelne ko radhe aayi,कान्हा संग होली खेलने को राधे आई,krishna bhajan

कान्हा संग होली खेलने को राधे आई।

तर्ज, छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना

कान्हा संग होली खेलने को राधे आई। छुप गए काना कहीं देते ना दिखाईकान्हा संग होली खेलने को राधे आई।

आ जाओ नंदलाल लेकर रंग गुलाल।आ जाओ नंदलाल लेकर रंग गुलाल।

राधा रानी आई देखो सखियों के साथ में। रंग गुलाल लेकर पिचकारी हाथ में। छोड़ेंगे ना आज तुम्हें कृष्ण कन्हाई। कान्हा संग होली खेलने को राधे आई।

कान्हा संग होली खेलने को राधे आई। छुप गए काना कहीं देते ना दिखाई।कान्हा संग होली खेलने को राधे आई।

पकड़े गए तो कान्हा आज नहीं छोड़ेंगे। जितना गुरूर तेरा आज सब तोड़ेंगे। आज ना करेंगे कान्हा कोई सुनवाई। कान्हा संग होली खेलने को राधे आई।

कान्हा संग होली खेलने को राधे आई। छुप गए काना कहीं देते ना दिखाई।कान्हा संग होली खेलने को राधे आई।

अब ना चलेगा कन्हा कोई भी बहाना। ग्वाल बाल संग भीमसेन को ले आना। चलने ना देंगे कान्हा तेरी चतुराई। कान्हा संग होली खेलने को राधे आई।

कान्हा संग होली खेलने को राधे आई। छुप गए काना कहीं देते ना दिखाई।कान्हा संग होली खेलने को राधे आई।

Leave a comment