Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mera khatuwala aisa lakhdatar hai,मेरा खाटूवाला ऐसा लखदातार है,shyam bhajan

मेरा खाटूवाला ऐसा लखदातार है,

तर्ज: ( कब तक चुप बैठे………)

मेरा खाटूवाला ऐसा लखदातार है,
जिनके चरणों में झुकता है ये संसार है। मेरे श्याम ने मुझपर किया बड़ा उपकार है। मेरा प्यार है वो दिलदार है। मेरा खाटूवाला ऐसा…...

हारे के सहारे तुमने, हर हारे को है जिताया। कभी मुश्किल घड़ी भी आई, तूने अपना फर्ज निभाया। तेरे दर पे नहीं है होती किसी की हार है।मेरा प्यार है वो दिलदार है।

मेरा खाटूवाला ऐसा लखदातार है,
जिनके चरणों में झुकता है ये संसार है। मेरे श्याम ने मुझपर किया बड़ा उपकार है। मेरा प्यार है वो दिलदार है। मेरा खाटूवाला ऐसा……


किया ऐसा करिश्मा बाबा, जिसको भक्तों ने माना। दी ऐसी प्रीत जहाँ को सारे जग ने जिसको जाना। श्याम श्याम ही करता है ये संसार है। मेरा प्यार है वो दिलदार है।

मेरा खाटूवाला ऐसा लखदातार है,
जिनके चरणों में झुकता है ये संसार है। मेरे श्याम ने मुझपर किया बड़ा उपकार है। मेरा प्यार है वो दिलदार है। मेरा खाटूवाला ऐसा……


जो द्वारे तेरे आता, वो तेरा ही हो जाता। जो खाली झोली लाता वो झोली भर ले जाता। कृपा से तेरी “मधु” का खुश परिवार है। मेरा प्यार है वो दिलदार है। मेरा खाटूवाला ऐसा…

मेरा खाटूवाला ऐसा लखदातार है,
जिनके चरणों में झुकता है ये संसार है। मेरे श्याम ने मुझपर किया बड़ा उपकार है। मेरा प्यार है वो दिलदार है। मेरा खाटूवाला ऐसा……

Leave a comment