Categories
विविध भजन

Ari mere Rath ne mat na rokiyo me swarg lok ko jau,एरी मेरे रथ ने मत ना रोकियो,ना रोकियो, मैं स्वर्ग लोक को जाऊं

एरी मेरे रथ ने मत ना रोकियो,ना रोकियो, मैं स्वर्ग लोक को जाऊं।

एरी मेरे रथ ने मत ना रोकियो,ना रोकियो, मैं स्वर्ग लोक को जाऊं।

कहियो रे मेरे सुसर भले से। एरी मेरी अर्थी पर फूल बखेरियो, हां बखेरियों,मैं स्वर्ग लोक को जाऊं।

एरी मेरे रथ ने मत ना रोकियो,ना रोकियो, मैं स्वर्ग लोक को जाऊं।

कहीयो री मेरी सास भली से।एरी मेरा सोलह सिंगार करा दियो, अरे करा दियो, मैं स्वर्ग लोक को जाऊं।

एरी मेरे रथ ने मत ना रोकियो,ना रोकियो, मैं स्वर्ग लोक को जाऊं।

कहीयो री मेरी पति भले से। मेरी मोतियन मांग भरा दियो,भरा दियो,मैं स्वर्ग लोक को जाऊं।

एरी मेरे रथ ने मत ना रोकियो,ना रोकियो, मैं स्वर्ग लोक को जाऊं।

कहीयो री मेरे जेठ भले से।मेरी चिता में आग लगा दियो,री लगा दियो,मैं स्वर्ग लोक को जाऊं।

एरी मेरे रथ ने मत ना रोकियो,ना रोकियो, मैं स्वर्ग लोक को जाऊं।

कहीयो री मेरी बहु भली से।मेरी तेरहवी पे संत जिमां दियो,री जिमा दियो,मैं स्वर्ग लोक को जाऊं।

एरी मेरे रथ ने मत ना रोकियो,ना रोकियो, मैं स्वर्ग लोक को जाऊं।

कहीयो री मेरी बेटी भली से। तूं फटा पुराना मत पहरियो,और बिना बुलाए मत आयियो,मैं स्वर्ग लोक को जाऊं।

एरी मेरे रथ ने मत ना रोकियो,ना रोकियो, मैं स्वर्ग लोक को जाऊं।

Leave a comment