Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Shyam dhani ki kirpa jis par rahti hai,श्याम धणी की किरपा, जिस पर रहती है,shyam bhajan

श्याम धणी की किरपा, जिस पर रहती है,


श्याम धणी की किरपा, जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है,
पूछ लो चाहे जाकर, इसके भक्तों से,
मैं नहीं कहता, सारी दुनियां कहती है,
श्याम धणी की कृपा, जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है।

प्रेम से जिसने भी, बाबा को पुकारा है,
श्याम ने आकर दिया उसको सहारा है,
श्याम हवाले जिसकी नैयां चलती है,
उसके घर में सुख की गंगा बहती है,
श्याम धणी की कृपा, जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है।

श्याम के चरणो में, तीरथ धाम हैं सारे,
है यही पे स्वर्ग, आकर देख ले प्यारे,
श्याम की सूरत, जिसके दिल में बसती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है,
श्याम धणी की कृपा, जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है।

श्याम का भजन जहाँ, गुणगान होता है,
उस घर का रक्षक, तो बाबा श्याम होता है,
जिसके घर में जोत श्याम की जलती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है,
श्याम धणी की कृपा, जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है।

श्याम धणी की किरपा, जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है,
पूछ लो चाहे जाकर, इसके भगतों से,
मैं नहीं कहता, सारी दुनियां कहती है,
श्याम धणी की कृपा, जिस पर रहती है,
उसके घर में सुख की, गंगा बहती है।

Leave a comment