Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Tumhe Vandana,he budhi ke data,तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना,हे बुद्धि के दाता सब वेदो के ज्ञाता,ganesh bhajan

तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना

हे बुद्धि के दाता सब वेदो के ज्ञाता।

तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना
तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना

हे बुद्धि के दाता सब वेदो के ज्ञाता।
हे बुद्धि के दाता, सब वेदो के ज्ञाता।
तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना,
तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना,

एक दन्त दयावन्त चार भुजा धारी,
एक दन्त दयावन्त चार भुजा धारी
माथे पर सिन्दूर सोहे मूसे की सवारी
माथे पर सिन्दूर सोहये मौसे की सवारी।
मैय्या तुम्हे बुलावे
मैय्या तुम्हे बुलावे
गौरा तुम्हे बुलावे कह कह कर ललना,
गौरा तुम्हे बुलावे कह कह कर ललना,
तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना
तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना।

हे बुद्धि के दाता सब वेदो के ज्ञाता,
हे बुद्धि के दाता सब वेदो के ज्ञाता,

तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना
तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना।

श्री राधे श्री राधे
हरी बोल हरी बोल

पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डुअन को भोग लगे संत करे सेवा,
भोले बाबा तुम्हे झुलावे
शंकर बाबा तुम्हे झुलावे रेशम के पालना।

तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना
तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना।

सुर शाम शरण आये सफल की ये सेवा।
अंधन को आँख देत कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया
अंधन को आँख देत कोढ़िन को काया।
भक्तो की विनती को
भक्तो की विनती को
दीनो की विनती को गणपति देखना।

तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना
तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना।

हे बुद्धि के दाता सब वेदो के ज्ञाता,
हे बुद्धि के दाता सब वेदो के ज्ञाता,

तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना
तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना।

माता जाकी पारवती पिता महादेव
सब काज सिद्धि करे श्री गणेश देवा
लडुवन का भोग लगे संत करे सेवा
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा।

माता जाकी पारवती पिता महादेव।
तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना,

Leave a comment