Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Maiya kaya hai ek rel, मैया काया है एक रेल,रेल अब चलने वाली है,durga bhajan

मैया काया है एक रेल,रेल अब चलने वाली है

मैया काया है एक रेल,रेल अब चलने वाली है।

दो नैनन के सिग्नल बन गए,हाथ पैर के पहिए बन गए।२।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺दिल का इंजन बना है रेल,चलने को ठाडी है।🌺🌺🌺🌺🌺❤️🌺🌺🌺🌺🌺मैया काया है एक रेल,रेल अब चलने वाली है।

हाथ पैर के पहिए रूक गए,दो नैनन के सिग्नल बुझ गए।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺दिल का इंजन हो गया फेल, रेल रुकने को ठाडी है।🌺🌺🌺🌺मैया काया है एक रेल,रेल अब चलने वाली है।

लकड़ी की एक सैया बनाई,जाके ऊपर रेल सुलाई।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺कर सोलह श्रृंगार,रेल कंधे पर जा रही है।मैया काया है एक रेल,रेल अब चलने वाली है।

कपड़े की एक थैली बनाई,बिन बान वामे रेल घुसाई।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺बहु बेटा के संग,रेल गंगा जी जा रही है।मैया काया है एक रेल,रेल अब चलने वाली है।

Leave a comment