Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Karo tum daya mere ganraj, करो तुम दया मेरे गणराज,ganesh ji bhajan

करो तुम दया मेरे गणराज

तर्ज,आज मेरे यार की शादी

करो तुम दया मेरे गणराज,करो तुम दया मेरे गणराज।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺हाथ जोड़कर करूं में विनती, राखो मेरी लाज।करो तुम दया मेरे गणराज।

नजर इस और करो अब, यह मेरा जन्म सुधारो।सुनो मेरे नाथ गजानन विघ्न सब मेरे टारो।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺जहां हो तेरा बसेरा, वहां हो सुख के उजाले।तुम्ही हो मंगल मूरत, अमंगल हरने वाले।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺तेरे द्वारे आज पुकाऊं सुनो मेरी आवाज।करो तुम दया मेरे गणराज,करो तुम दया मेरे गणराज।

रिद्धि और सिद्धि लेकर, नाचते गाते आओ।रूप ओंकार तिहारा हमें भी दरस दिखाओहमारे आंगन में भी, सुखों के फूल खिलाओ सदा जो संग विराजे, माता लक्ष्मी को लाओ।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺प्रथम पूज्य भगवान हमारे, देवों के सरताज।करो तुम दया मेरे गणराज,करो तुम दया मेरे गणराज।

कान में कुंडल सोहे, बदन पितांबर धारी शीश पर चंदा साजे, मुकुट में चमके तारेनयन में बरसे करुणा, दयालु भाग्य विधाता।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺सभी के पालनहारे, तुम ही हो सबके दाता।तीन लोक और दशों दिशा में, चले तुम्हारा राज।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺करो तुम दया मेरे गणराज,करो तुम दया मेरे गणराज।

मात गौरी के ललना, पिता हे भोले शंकर।धूम्र सम काया न्यारी, रूप है कितना सुंदर।हाथ में लड्डू धारे, करे मूसे की सवारी।तिहरा दर्शन करके तरे सब, नर और नारी शुभ लाभ और ज्ञान प्रदाता, घर में पधारो आज।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺करो तुम दया मेरे गणराज,करो तुम दया मेरे गणराज।

नाम जो तेरा ध्यावे, उसे मिलता है सहारा। दर्श जो तेरा करता, उसे भव पार उतारा। रोग भय दोस है मिटते, तेरे पूजन से देवा। जनम के फेरे टलते, तेरे सुमिरन से देवा।।सब के बिगड़े भाग्य बना दो, पूर्ण कर दो काज।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺करो तुम दया मेरे गणराज,करो तुम दया मेरे गणराज।

करो तुम दया मेरे गणराज,करो तुम दया मेरे गणराज।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺हाथ जोड़कर करूं में विनती, राखो मेरी लाज।करो तुम दया मेरे गणराज।

Leave a comment