Categories
निर्गुण भजन nirgun Bhajan

में तो बेचूं जी प्रभु को नाम,मिठाई ले लो अलबेली

में तो बेचूं जी प्रभु को नाम,मिठाई ले लो अलबेली

में तो बेचूं जी प्रभु को नाम मिठाई ले लो अलबेली।थारी कोड़ी लगे न छीदाम,मिठाई ले लो अलबेली।साग ले लो जी राम को नाम मिठाई ले लो अलबेली।

घेवर में घनश्याम बिराजे,दाऊ जी के भैया।फिनी का हर तार पुकारे,जय जय कृष्ण कन्हैया।चाखो रबड़ी में राधेश्याम,मिठाई ले लो अलबेली।

बुंदिया में श्री नाथ बिराजे,नाथ द्वारे थे हालो।मावा की बर्फी मनमोहन श्याम मुरलिया वालो। करल्यो चक्की में चारूं धाम,मिठाई ले लो अलबेली।

मालपुवे में रस बरसावे चक्र सुदर्शन धारी।रसगुल्ले में राधेजी है,श्री वृषभान दुलारी।देखो बर्फी में बैठ्यों बलराम,मिठाई ले लो अलबेली।

हलवे में हनुमान बिराजे, मां अंजनी को लालो। लडडू में है लक्ष्मण भैया,जिनको रूप नीरालो। बैठया श्रीखंड में सीताराम, मिठाई ले लो अलबेली।

राजभोग में राम बिराजे सगे जनक दुलारी।कलाकंद में कौशल्या जी, कौशल की सन्नारी।पकड़ो पेड़े में पितरजी को नाम, मिठाई ले लो अलबेली।

इमरती में इंद्र देवता,मोदक में है गणेश। चमचम जैसा चमके मुखड़ा, घुंघरवाले केश। पिल्यो भंगिया ले शिवजी को नाम, मिठाई ले लो अलबेली।

में तो बेचूं जी प्रभु को नाम मिठाई ले लो अलबेली।थारी कोड़ी लगे न छीदाम,मिठाई ले लो अलबेली।साग ले लो जी राम को नाम मिठाई ले लो अलबेली।

ऐसे ही नए नए भजन के लिए प्लीज मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे🙏 और अपने सुझाव कॉमेंट में लिख दें।

Leave a comment