Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Bata do hanuman kaise Lanka jali, बता दो हनुमान कैसे लंका जली,balaji bhajan

बता दो हनुमान कैसे लंका जली

बता दो हनुमान कैसे लंका जली।बता दो हनुमान कैसे लंका जली।🌹🌹🌹🌹🌹तेरी गर्जना से,मची खलबली।२।बता दो हनुमान कैसे लंका जली।

चाला था में निशानी लेके, प्रभु राम की।जहां पे बैठी हुई थी, मां मेरी जानकी।🌹दिखाई मैने मुंदरी,तो व्याकुल हुई।🌹🌹हो गई उनको चिंता,मेरी जान की।असुरों से भरी थी, लंका की हर गली।🌹🌹🌹🌹बता दो हनुमान कैसे लंका जली।

लगी भूख मुझको,बड़ी जोर से।देखी रावण की बगिया, मैने गौर से।🌹🌹🌹🌹🌹फल थे बहुत मीठे उनको,खाने लगा। आज्ञा मिली मुझको, मैया की और से।🌹🌹🌹 जंबो माली को हरकत,मेरी ये खली।🌹🌹बता दो हनुमान कैसे लंका जली।

में भूखा था सैनिक,अकड़ने लगे।मेरे साथ आकर झगड़ने लगे।🌹🌹🌹🌹🌹🌹लिया पंगा जो मुझको,लगे मारने।मेरे सोटे भी उनपे पड़ने लगे।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹सूचना जब इसकी,रावण को मिली।🌹🌹बता दो हनुमान कैसे लंका जली।

भेजा अक्षय मेरे हाथ,मारा गया।जो भी पास आया, संहारा गया।🌹🌹🌹🌹🌹लड़ने मुझसे वहां,मेघनाथ आ गया।साथ लेकर के वो, ब्रह्मफांस आ गया।🌹🌹🌹बांध मुझको घुमाया,लंका की गली।बता दो हनुमान कैसे लंका जली।

मुझको रावण के सन्मूख,है लाया गया।फैसला मिलकर मुझको,सुनाया गया।🌹जो तबाही मचाई है,इस दूत ने।लगा दो मिलकर आग,इसकी पूंछ में।🌹🌹🌹🌹आ गया मुझको क्रोध,जब पूंछ जली।बता दो हनुमान कैसे लंका जली।

प्रभु की सेवा में जो बाधा,पहुंचाएगा।फिर क्रोध से वो मेरे बच,ना पायेगा।🌹🌹🌹बेधड़क जो शरण, राम की आएगा।वो रामजी की किरपा, सदा पाएगा।🌹🌹🌹जग की माया से प्रभु की,सेवा भली।देखो जी श्रीमान,ऐसे लंका जली।बता दो हनुमान कैसे लंका जली।

बता दो हनुमान कैसे लंका जली।बता दो हनुमान कैसे लंका जली।🌹🌹🌹🌹🌹तेरी गर्जना से,मची खलबली।२।बता दो हनुमान कैसे लंका जली।

Leave a comment