Categories
सुदामा भजन लिरिक्स

Sudama bhajan,bata mere yaar sudama, बता मेरे यार सुदामा रे, भई घणा दीना में आया

बता मेरे यार सुदामा रे, भई घणा दीना में आया

बता मेरे यार सुदामा रे, भई घणा दीना में आया।

बालक था जद आया करता,रोज खेल के जाया करता।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹हुई के तकरार सुदामा रे, भई घणा दीना में आया।बता मेरे यार सुदामा रे, भई घणा दीना में आया।

मने सुनादे कुटुंब कहानी, क्यों कर पड़ गई ठोकर खानी।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 टोटे की मार सुदामा रे भई घणा दिना में आया।बता मेरे यार सुदामा रे, भई घणा दीना में आया।

सब बच्चों का हाल सुना दे। मिश्रानी की बात बता दे।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 अरे क्यों गया हार सुदामा रे, भाई घना दिना में आया।बता मेरे यार सुदामा रे, भई घणा दीना में आया।

चाहिए था तने पहले आना। इतना दुख नहीं पडता उठाना। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 क्यूं भूला प्यार सुदामा रे भाई घना दिना में आया।बता मेरे यार सुदामा रे, भई घणा दीना में आया।

ईब भी आ गया ठीक बखत पर। आप बैठ जा मेरी तखत पर।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 जिगरा यार सुदामा रे भाई घना दिना में आया।बता मेरे यार सुदामा रे, भई घणा दीना में आया।

आजा भगत छाती फैलालूं। इब बता तने कठे बिठा लूं।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹करूं साहूकार सुदामा रे भई घना दिना में आया।बता मेरे यार सुदामा रे, भई घणा दीना में आया।

Leave a comment