Categories
सुदामा भजन लिरिक्स

Sudama bhajan,are dwarpalo, अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो, कि मिलने सुदामा, गरीब आ गया है।🌹🌹🌹🌹🌹 भटकते भटकते ना जाने कहां से, तुम्हारे महल के करीब आ गया है।

ना सर पे है पगड़ी, ना तन पे है जामा।२।बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा।२।🌹🌹🌹तुम एक बार मोहन, से जा करके कह दो।🌹 कि मिलने सखा बदनसीब आ गया है।🌹🌹अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो, कि मिलने सुदामा, गरीब आ गया है।

सुनते ही दौड़े चले आए मोहन।२। लगाया गले से सुदामा को मोहन।२।🌹🌹🌹🌹🌹🌹 हुआ रुक्मणी को बहुत ही अचंभा, यह मेहमान कैसा अजीब आ गया है।🌹🌹🌹अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो, कि मिलने सुदामा, गरीब आ गया है।

बराबर में अपने सुदामा बिठाए।२। चरण आंसुओं से, श्याम ने धुलाये।२।🌹🌹🌹🌹 ना घबराओ प्यारे, जरा तुम सुदामा।🌹🌹🌹 खुशी का समा तेरे करीब आ गया है।🌹🌹अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो, कि मिलने सुदामा, गरीब आ गया है।

Leave a comment