Categories
निर्गुण भजन nirgun Bhajan

Kabhi pyase Ko Pani pilaya nahi, कभी प्यासे को पानी पिलाया नही,

कभी प्यासे को पानी पिलाया नही, बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा।

कभी प्यासे को पानी पिलाया नही, बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा।🌹🌹🌹🌹🌹🌹 कभी गिरते हुए को उठाया नहीं, बाद आंसू बहाने से क्या फायदा।

मैं तो मंदिर गया पूजा आरती की। पूजा करते हुए यह ख्याल आ गया।🌹🌹🌹🌹🌹🌹 कभी मां-बाप की सेवा की ही नहीं, फिर पूजा के करने से क्या फायदा।🌹🌹🌹🌹🌹🌹कभी प्यासे को पानी पिलाया नही, बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा।

मैं तो सत्संग गया गुरुवाणी सुनी।गुरु वाणी को सुनकर ख्याल आ गया।🌹🌹🌹🌹🌹🌹 जन्म मानव का लेकर दया ना करी। फिर मानव कहलाने से क्या फायदा।🌹🌹🌹🌹कभी प्यासे को पानी पिलाया नही, बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा।

मैंने दान किया मैंने जप तप किए। दान करते हुए यह ख्याल आ गया।🌹🌹🌹🌹🌹🌹 कभी भूखे को भोजन खिलाया नहीं। दान लाखों का करने से क्या फायदा।🌹🌹🌹कभी प्यासे को पानी पिलाया नही, बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा।

Leave a comment