Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Balaji bhajan,aaj mangalvar hai, आज मंगलवार है,महावीर का वार है

आज मंगलवार है,महावीर का वार है

आज मंगलवार है,महावीर का वार है। सच्चे मन से जो कोई ध्यावे, उसका बेड़ा पार है। आज मंगलवार है।

चैत सुदी पूनम मंगल को,जन्म वीर ने पाया है। लाल लंगोटा हाथ में सोटा, सिर पर मुकुट सजाया है।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 शंकर का अवतार है, महावीर का वार है।🌹सच्चे मन से जो कोई ध्यावे, उसका बेड़ा पार है। आज मंगलवार है।

ब्रह्मा जी से ब्रह्म ज्ञान का, बल भी तुमने पाया है। राम काज शिव शंकर ने, वानर का रूप घराया है।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 लीला अपरंपार है महावीर का वार है।🌹🌹सच्चे मन से जो कोई ध्यावे, उसका बेड़ा पार है। आज मंगलवार है।

पूरब माही लाली छाई, बजरंग को मन ललचायो है। गोद छोड़ जल्दी से ध्यायों, सूरज मुख में छिपायो है।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 बल का नहीं खूमार है, महावीर का वार है।🌹सच्चे मन से जो कोई ध्यावे, उसका बेड़ा पार है। आज मंगलवार है।

देवा दल स्तुति किन्ही, पवन देव संग आयो है। छोड़यो सूरज हुयो उजालो, जय जय कार मनायो है।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 देव दिया वरदान है, महावीर का वार है।🌹सच्चे मन से जो कोई ध्यावे, उसका बेड़ा पार है। आज मंगलवार है।

बालापन में महावीर ने, हरदम उधम मचाया है। श्राप दिया ऋषियों ने तुमको, बल का ध्यान भूलाया है।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 राम नाम आधार है, महावीर का वार है।🌹सच्चे मन से जो कोई ध्यावे, उसका बेड़ा पार है। आज मंगलवार है।

राजतिलक जब हुआ अयोध्या, कैसा नाच दिखाया है। कहां राम ने लक्ष्मण से यह, वानर मन को भाया है।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 रामचरण से प्यार है, महावीर क वार है।🌹सच्चे मन से जो कोई ध्यावे, उसका बेड़ा पार है। आज मंगलवार है।

पंचवटी से सीता को जब,रावण लेकर आया है। लंका में जाकर फिर तुमने, माता का पता लगाया है।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 अक्षय को दिया मार है, महावीर का वार है।सच्चे मन से जो कोई ध्यावे, उसका बेड़ा पार है। आज मंगलवार है।

मेघनाथ ने ब्रह्मपास में, तुमको आन फसाया है। ब्रह्मपास में फंस करके, ब्रह्मा का मान बढ़ाया है।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 बजरंग की बांकी मार है, महावीर का वार है।सच्चे मन से जो कोई ध्यावे, उसका बेड़ा पार है। आज मंगलवार है।

लंका जलाई आपने तब, रावण भी घबराया है। श्री रामचंद्र को आकर के, सिया संदेश सुनाया है।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹सीता शोक अपार है, महावीर का वार है।🌹सच्चे मन से जो कोई ध्यावे, उसका बेड़ा पार है। आज मंगलवार है।

शक्ति वाण लगे लक्ष्मण के, बूटी लाने धाएं हैं। संजीवन बूटी लाकर के, लक्ष्मण के प्राण बचाए हैं।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹राम लखन का प्यार है, महावीर का वार है।सच्चे मन से जो कोई ध्यावे, उसका बेड़ा पार है। आज मंगलवार है।

राम चरण महावीर ने, हरदम ध्यान लगाया है। राम तिलक में महावीर ने, सीना फाड़ दिखाया है।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 सीने में सीताराम है, मन में प्रेम अपार है।सच्चे मन से जो कोई ध्यावे, उसका बेड़ा पार है। आज मंगलवार है।

Leave a comment