Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Shyama mera re, श्यामा मेरा रे,में सांवरिया सरकार की,श्याम भजन,तर्ज, झुमका गिरा

श्यामा मेरा रे,में सांवरिया सरकार की

श्यामा मेरा रे,में सांवरिया सरकार की,२

घुंघर वाला बाल सलोना, जैसे नागिन काली। कुंडल के नीचे नखराली, नाचे कूदे बाली।🌹 गलपटिया गुलजार गले में, सोहे मोहन माला।मस्तानी मुद्रा दाता की, लीले घोड़े वाला। अखियां भर आई,यादों में दिलबर दार की।श्यामा मेरा रे,में सांवरिया सरकार की।

तिरछे चरण अधर पर मुरली, गूंजे कामनगारी। झूम झूम के वह स्वर साधे, माखन चोर मुरारी।नैन बाण की चोट करारी, यह दिल भरमा डाला।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 भूल गया तन की सुधि वो, पी गया प्रीत का प्याला। सूरता भरमाई रे हद,हो गई सिंगार की।श्यामा मेरा रे,में सांवरिया सरकार की।

श्याम बहादुर वो सांवरिया, है ऐसो अलबेलो। वह तेरी मंजिल को साथी,नही है अब तूं अकेलो।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 बैंकी तेरी प्रीत पुरानी, वह तेरो दिल जानी। श्याम धनी की रे पंछीड़ा, है तेरी जजमानी।🌹 तूं खूब लगाई रे, रगड़क तेरे प्यार की।श्यामा मेरा रे,में सांवरिया सरकार की।

Leave a comment