Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Bhakto ne jhula dala, भक्तों ने झूला डाला, झूले पर खाटू वाला,श्याम भजन

भक्तों ने झूला डाला, झूले पर खाटू वाला।

तर्ज,ये बंधन तो प्यार का बंधन है

भक्तों ने झूला डाला, झूले पर खाटू वाला। बैठा बैठा मुस्काए, हमें झाला देकर बुलाए।🦚🦚 कहता है डोर हिलाओ तुम, मुझको तो झुलाओ तुम।

सावन का महीना,रिमझिम बरसे पानी। आया है खाटू से,चलकर शीश का दानी।🦚🦚🦚 भक्तों ने इसे बुलाया, यह प्रेम देखकर आया।कहता है डोर हिलाओ तुम, मुझको तो झुलाओ तुम।भक्तों ने….

धीरे-धीरे प्रेमी, डोर हिला रहे हैं। कितने खुश हैं सारे, प्रभु को झूला रहे हैं।🦚🦚🦚🦚🦚 जब कोई कभी रुक जाता, मेरे श्याम धनी फरमाता।कहता है डोर हिलाओ तुम, मुझको तो झुलाओ तुम।भक्तों ने…

मस्ती में बैठा है, बहुत मजा है आता। कभी-कभी झूले में, खुद भी जोर लगाता।🦚 यह उचक उचक कर झूले, लगता है छत को छूले।कहता है डोर हिलाओ तुम, मुझको तो झुलाओ तुम।भक्तों ने….

सावन के झूले का, यह शौकीन पुराना। मन में ना रह जाए, इतना इसे झूलाना।🦚🦚🦚🦚 बिन्नू तुम गौर करो ना। देखो मेरा श्याम सलोना।कहता है डोर हिलाओ तुम, मुझको तो झुलाओ तुम।भक्तों ने..

Leave a comment