Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Dhire se bole barbarik,धीरे से बोले बर्बरीक माता के कान में,श्याम भजन

धीरे से बोले बर्बरीक, माता के कान में।

तर्ज,मिलती है जिंदगी में

धीरे से बोले बर्बरीक, माता के कान में।२। मैया तू भेज दे मुझे, युद्ध के मैदान में।

कुरुवंशियों ने युद्ध का, डंका बजा दिया। चुन-चुन के सारे वीरों को, उसमें बुला लिया। मुझको बुला रही धरा, जग के कल्याण में।🦚मैया तू भेज दे मुझे, युद्ध के मैदान में।धीरे से….

हंस कर विदा करो मुझे, कहता तेरा ललन। हारे का साथ दूं सदा, देता हूं यह वचन।🦚 आए कभी भी आंच ना मैया की शान में।🦚मैया तू भेज दे मुझे, युद्ध के मैदान में।धीरे से….

आज्ञा मिले जो मां तेरी,जाए यह तेरा लाल। मौका मिला है भाग्य से, मां तुम मुझे ना टाल। युद्ध का करूं मैं फैसला, बस एक बाण में।🦚मैया तू भेज दे मुझे, युद्ध के मैदान में।🦚🦚धीरे से….

माथे पर वीर पुत्र के, टीका लगा दिया। सारा खजाना प्यार का, उस पर लुटा दिया।🦚🦚 बिन्नू किसे ना गर्व हो, ऐसी संतान पे।🦚🦚मैया तू भेज दे मुझे, युद्ध के मैदान में।धीरे से….

Leave a comment