Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Padho hanuman chalisha, भूत पिशाच निकट नहीं आए,बालाजी भजन

भूत पिशाच निकट नहीं आए, पढ़ो हनुमान चालीसा

तर्ज,मिलो ना तुम तो हम घबराएं

भूत पिशाच निकट नहीं आए,सब संकट टल जाए,पढ़ो हनुमान चालीसा।पढ़ो हनुमान चालीसा।

जो भी पढ़ा है इसे,जीता है जगमें बड़ी शानसे।हो ओ बड़ी शान से।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 मिलती रहेगी उसको,हिम्मत भी प्यारे हनुमान से, हो ओ हनुमान से।🌹🌹🌹🌹🌹🌹 बातें नही है झूठी यारों,नही है झूठा किस्सा।पढ़ो हनुमान चालीसा।

इसको विभीषण पढ़े,पढ़ते है इसे सियारामजी, हो ओ सियारमजी।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 तुम भी पढ़ो ना भक्तों,बातें हैं इसमें बड़े कामकी, हो ओ बड़े कामकी।🌹🌹🌹🌹 देश विदेश में चर्चा इसकी,चर्चा है चारों दिशा। पढ़ो हनुमान चालीसा।

आओ सुनाएं तुम्हे,भक्ति भगत हनुमान की, हो ओ हनुमान की।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 मोतियों की माला उनको,खुश होके दिए श्री रामजी, हो ओ श्री रामजी।🌹🌹🌹🌹🌹 पाया नही जब राम नाम तो,कह दिया है ये शीशा, पढ़ो हनुमान चालीसा।

संकट जब आए भारी,सुमिरन करलो हनुमान का, हो ओ हनुमान का।🌹🌹🌹🌹🌹🌹 कष्ट मिटेगा क्षण में,ध्यान जो धरेगा इनके नाम का, हो ओ इनके नाम का।🌹🌹🌹🌹🌹 तुम भी इनका सुमिरन कर लो,स्वर्ग में होगा हिस्सा। पढ़ो हनुमान चालीसा।

Leave a comment