Categories
विविध भजन

Prabhu Rath me huwe sawar nagada baaj Raha,प्रभु रथ में हुए सवार नगाड़ा बाज रहा

प्रभु रथ में हुए सवार नगाड़ा बाज रहा

प्रभु रथ में हुए सवार नगाड़ा बाज रहा। सब गाए मंगलाचार,नगाड़ा बाज रहा। क्या ठुमक ठुमक रथ चलता है। यह छत्र शीश पर हिलता है। क्या छाई अजब बहार,नगाड़ा बाज रहा।प्रभु रथ में हुए सवार नगाड़ा बाज रहा। सब गाए मंगलाचार,नगाड़ा बाज रहा।

इस छवि से नाथ विराज रहे। नासा दृष्टि से साज रहे।इस छवि से नाथ विराज रहे। नासा दृष्टि से साज रहे। सब बोले जय जयकार,नगाड़ा बाज रहा।प्रभु रथ में हुए सवार नगाड़ा बाज रहा। सब गाए मंगलाचार,नगाड़ा बाज रहा।

ढोलक और बाजे नगाड़ा है। बाजे बांसुर अति प्यारा है।ढोलक और बाजे नगाड़ा है। बाजे बांसुर अति प्यारा है। झांझन की हो झंकार नगाड़ा बाज रहा।प्रभु रथ में हुए सवार नगाड़ा बाज रहा। सब गाए मंगलाचार,नगाड़ा बाज रहा।

प्रभु रथ में हुए सवार नगाड़ा बाज रहा। सब गाए मंगलाचार,नगाड़ा बाज रहा। क्या ठुमक ठुमक रथ चलता है। यह छत्र शीश पर हिलता है। क्या छाई अजब बहार,नगाड़ा बाज रहा।प्रभु रथ में हुए सवार नगाड़ा बाज रहा। सब गाए मंगलाचार,नगाड़ा बाज रहा।

Leave a comment