Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tere Siva Kise sunau Shyam,तेरे सिवा इस दिल के दुखड़े किसे सुनाऊं श्याम रे,shyam bhajan

तेरे सिवा इस दिल के दुखड़े, किसे सुनाऊं श्याम रे।

हार के इस जीवन से बाबा आई तेरे धाम रे।हार के इस जीवन से बाबा आई तेरे धाम रे। तेरे सिवा इस दिल के दुखड़े, किसे सुनाऊं श्याम रे। तेरे सिवा इस दिल के दुखड़े, किसे सुनाऊं श्याम रे। श्याम मेरे श्याम श्याम मेरे श्याम।

दर-दर भटक रही हूं कब से, मिलता नहीं किनारा है। तेरे बिना ओ खाटू वाले, और ना कोई सहारा है।दर-दर भटक रही हूं कब से, मिलता नहीं किनारा है। तेरे बिना ओ खाटू वाले, और ना कोई सहारा है। किया समर्पण मैंने अब तो ,बाह पकड़ ले श्याम रे।तेरे सिवा इस दिल के दुखड़े, किसे सुनाऊं श्याम रे।तेरे सिवा इस दिल के दुखड़े, किसे सुनाऊं श्याम रे श्याम मेरे श्याम श्याम मेरे श्याम।

जब जब संकट ने घेरा, और भक्त तेरा घबराया है। नीले घोड़े वाले तूने, आकर गले लगाया है।जब जब संकट ने घेरा, और भक्त तेरा घबराया है। नीले घोड़े वाले तूने, आकर गले लगाया है। हर मुश्किल में तू ही बाबा, आया सबके काम रे।तेरे सिवा इस दिल के दुखड़े, किसे सुनाऊं श्याम रे।तेरे सिवा इस दिल के दुखड़े, किसे सुनाऊं श्याम रे। श्याम मेरे श्याम श्याम मेरे श्याम।

आस लगाए बैठी हूं मैं, कर विनती स्वीकार तु। मेरे मन की सारी पीड़ा, जाने लखदातार तू।आस लगाए बैठी हूं मैं, कर विनती स्वीकार तु। मेरे मन की सारी पीड़ा, जाने लखदातार तू। मोर छड़ी का झाड़ा दे दे मिल जाए आराम रे।तेरे सिवा इस दिल के दुखड़े, किसे सुनाऊं श्याम रे।तेरे सिवा इस दिल के दुखड़े, किसे सुनाऊं श्याम रे। श्याम मेरे श्याम श्याम मेरे श्याम।

हार के इस जीवन से बाबा आई तेरे धाम रे।हार के इस जीवन से बाबा आई तेरे धाम रे। तेरे सिवा इस दिल के दुखड़े, किसे सुनाऊं श्याम रे। तेरे सिवा इस दिल के दुखड़े, किसे सुनाऊं श्याम रे। श्याम मेरे श्याम श्याम मेरे श्याम।

Leave a comment