Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Fagan mele me by Kapil ladli,फागण मेले में,shyam bhajan

,फागण मेले में,

रंग रंगीला फागण आया, होली खेले मोरे श्याम। रल मिल नाचे लोग लुगाई, आओ चले खाटू धाम।

होली आई होली आई, मस्तानों की टोली आई।

फागण मेले में, फागण मेले में, जाऊंगी भरतार। बलम तू करिए ना, जाने से इनकार।फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले मेंफागण मेले में, फागण मेले में, जाऊंगी भरतार। बलम तू करिए ना, जाने से इनकार।फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में,

कमला भी जासे विमला भी जासे, जासे मेरी जेठानी।कमला भी जासे विमला भी जासे, जासे मेरी जेठानी। निशान उठाऊंगी पैदल जाऊंगी, मने से मन में ठानी।निशान उठाऊंगी पैदल जाऊंगी, मने से मन में ठानी। नहा लेता जो श्याम कुंड में ,होता नहीं बीमार।बलम तू करिए ना, जाने से इनकार।फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में,

सुनी कहानी शीश का दानी ,बिगड़ी बात बनावे।सुनी कहानी शीश का दानी ,बिगड़ी बात बनावे। सुन के पुकार होके नीले पर सवार,हारे को आन जितावे।सुन के पुकार होके नीले पर सवार,हारे को आन जितावे। कहलावे मेरा श्याम धनी अब बाबा लखदातार।बलम तू करिए ना, जाने से इनकार।फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में,

संग सहेली हो रही गेली, जा रही खेलन होली।संग सहेली हो रही गेली, जा रही खेलन होली। भर पिचकारी मैंने कर ली तैयारी ,मुख श्याम के लगाऊंगी होली।भर पिचकारी मैंने कर ली तैयारी ,मुख श्याम के लगाऊंगी होली। खाटू की होली की चर्चा करता है संसार।बलम तू करिए ना, जाने से इनकार।फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में,

राजपाल आवे धमाल सुनावे, चांग मृदंग बजावे।राजपाल आवे धमाल सुनावे, चांग मृदंग बजावे। नई-नई धुन गावे श्याम जी की गुण ,जो भक्तों के मन भावे।नई-नई धुन गावे श्याम जी की गुण ,जो भक्तों के मन भावे। दर्शन करके श्याम को लक्खा बोले जय जय कार।बलम तू करिए ना, जाने से इनकार।फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में,

फागण मेले में, फागण मेले में, जाऊंगी भरतार। बलम तू करिए ना, जाने से इनकार।फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में।फागण मेले में, फागण मेले में, जाऊंगी भरतार। बलम तू करिए ना, जाने से इनकार।फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में,फागण मेले में,

Leave a comment