Categories
jachha geet

Jara dheere se ro mera lalna tere rone ki badi aawaj hai,जरा धीरे से रो मेरा ललना तेरे रोने की बड़ी आवाज है,jachha geet

जरा धीरे से रो मेरा ललना, तेरे रोने की बड़ी आवाज है

तर्ज, जरा सामने तो आजा छलिए

जरा धीरे से रो मेरा ललना, तेरे रोने की बड़ी आवाज है।कहीं जाग ना जाए छोटी नंदल, जो मांगे गले का हार है।जरा धीरे से रो मेरा ललना, तेरे रोने की बड़ी आवाज है।कहीं जाग ना जाए छोटी नंदल, जो मांगे गले का हार है।



दाई आवे होलर जनावे, मांगे होलर का नेग है।दाई आवे होलर जनावे, मांगे होलर का नेग है।
नेग देने में जीया ललचात है,नहीं दूंगी तो बड़ी बुरी बात है।कहीं जाग ना जाए छोटी नंदल, जो मांगे गले का हार है।जरा धीरे से रो मेरा ललना, तेरे रोने की बड़ी आवाज है। कहीं जाग ना जाए छोटी नंदल, जो मांगे गले का हार है।

सासु आवे थाली बजावे, मांगे थाली का नेग है।सासु आवे थाली बजावे, मांगे थाली का नेग है। जब मम्मी खड़ी है मेरे सामने, सासु रानी तुम्हारा क्या काम है। कहीं जाग ना जाए छोटी नंदल, जो मांगे गले का हार है।जरा धीरे से रो मेरा ललना, तेरे रोने की बड़ी आवाज है। कहीं जाग ना जाए छोटी नंदल, जो मांगे गले का हार है ।

नंदल आवे सतिये लगावे, मांगे सतिये का नेग है।नंदल आवे सतिये लगावे, मांगे सतिये का नेग है। जब बहना खड़ी है मेरे सामने, नंद रानी तुम्हारा क्या काम है।कहीं जाग ना जाए छोटी नंदल, जो मांगे गले का हार है।जरा धीरे से रो मेरा ललना, तेरे रोने की बड़ी आवाज है।
कहीं जाग ना जाए छोटी नंदल, जो मांगे गले का हार है।



देवर आवे बंसी बजावे ,मांगे बंसी का नेग है।देवर आवे बंसी बजावे ,मांगे बंसी का नेग है।
जब भैया खड़ा है मेरे सामने,देवर राजा तुम्हारा क्या काम है।कहीं जाग ना जाए छोटी नंदल, जो मांगे गले का हार है।जरा धीरे से रो मेरा ललना, तेरे रोने की बड़ी आवाज है।कहीं जाग ना जाए छोटी नंदल, जो मांगे गले का हार है।

Leave a comment