Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Kehi van ka dandiya aji kehi van chandan khambh,एजी केहि वन का डांडिया और केहि वन चन्दन खम्भ,krishna bhajan

एजी केहि वन का डांडिया, और केहि वन चन्दन खम्भ,

केहि वन का डांडिया, एजी केहि वन का डांडिया, और केहि वन चन्दन खम्भ, गोपी-ग्वालिनी झूलन चलीं । एजी मधुवन काटो डांडिया, एजी मधुवन काटो डांडिया, कजरी वन चन्दन खम्भ, गोपी-ग्वालिनी झूलन चलीं ।

एजी काहे में लादूँ डांडिया, एजी किस में लादूँ डांडिया, और किस में चन्दन खम्भ, गोपी-ग्वालिनी झूलन चलीं । एजी गाड़ी में लादो डांडिया, एजी गाड़ी में लादो डांडिया, गज-हाचिन चन्दन खम्भ, गोपी-ग्वालिनी झूलन चलीं।

एजी गड़ा है हिंडोला सुहावना, एजी गड़ा है हिंडोला सुहावना, कोई गड़ा है जी चम्पे बाग, गोपी-ग्वालिनी झूलन चर्ली । एजी पटली जड़ाऊ नगदार जी, एजी पटली जड़ाऊ नगदार जी, कोई रेशम की है डोर, गोपी-ग्वालिनी झूलन चलीं ।

एजी कारे-कारे बदरा छा रहे, एजी कारे-कारे बदरा छा रहे, और रिमझिम पड़त फुहार, गोपी-ग्वालिनी झूलन चलीं । एजी कौन सी झूलत बेटियाँ, एजी कौन सी झूलत बहनियाँ, और कौन सी झूलें नार, गोपी-ग्वालिनी झूलन चलीं।

एजी वे तो री झूलत बेटियों, एजी वे तो री झूलत बहनियाँ, कोई मेहंदी रची जिनके हाथ, गोपी-ग्वालिनी झूलन चलीं । एजी वे तो री झूलत बेटियाँ, एजी वे तो री झुलत बहनियाँ, कोई चुड़ियाँ भरे जिनके हाथ, गोपी-ग्वालिनी झूलन चलीं।

एजी वे तो री झूलत कुलवधू, एजी वे तो री झूलत कुलवधू ,कोई जिनके हैं नैहर दूर, गोपी-ग्वालिनी झूलन चलीं । एजी वे तो री झूलत कुलवधू, एजी वे तो री झूलत कुलवधू, कोई जिनकी गौद झडूल, गोपी-ग्वालिनी झूलन चलीं।

केहि वन का डांडिया, एजी केहि वन का डांडिया, और केहि वन चन्दन खम्भ, गोपी-ग्वालिनी झूलन चलीं । एजी मधुवन काटो डांडिया, एजी मधुवन काटो डांडिया, कजरी वन चन्दन खम्भ, गोपी-ग्वालिनी झूलन चलीं ।

Leave a comment