Categories
विविध भजन

Aa jao Laxmi maiya pujan me ab raat gujarne wali hai,आ जाओ लक्ष्मी मैया पूजन में अब रात गुजरने वाली है।

आ जाओ लक्ष्मी मैया पूजन में ,अब रात गुजरने वाली है।

आ जाओ लक्ष्मी मैया पूजन में ,अब रात गुजरने वाली हैआ जाओ लक्ष्मी मैया पूजन में ,अब रात गुजरने वाली है।



मैंने मुकुट बनाया तुम्हारे लिए, हीरो से सजाया तुम्हारे लिए, आओ मुकुट पहनाऊ मैया जी, अब रात गुजरने वाली हैआ जाओ लक्ष्मी मैया पूजन में ,अब रात गुजरने वाली है।




मैं चुन चुन कलियां ले आई, और हार बनाया तुम्हारे लिए, आओ हार पहनाऊ मैया जी अब रात गुजरने वाली है।।आ जाओ लक्ष्मी मैया पूजन में ,अब रात गुजरने वाली है।





चंदन की चौकी बिछाई है, और फूलों से उसको सजाया है, आओ आन विराजो मैया जी अब रात गुजरने वाली है ।आ जाओ लक्ष्मी मैया पूजन में ,अब रात गुजरने वाली है।





आ जाओ हलवा पूरी बनाई तुम्हारे लिए, और धाल सजाया तुम्हारे लिए, आओ भोग लगाओ मैया जी अब रात गुजरने वाली है ।
आ जाओ लक्ष्मी मैया पूजन में, अब रात गुजरने वाली है ॥

Leave a comment