ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।
अंदर से जेठानी आई।अंदर से देवरानी आई।अंदर से जेठानी आई।अंदर से देवरानी आई। गंगाजल डाल बाल्टी भर लाइ। ओ बहना मेरी माटी रही नहलाई ,कभी मुख से भी ना बोली।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।
अंदर से वह बड़ी बहू आई, आटा गूंद पिंड ले आई।अंदर से वह बड़ी बहू आई, आटा गूंद पिंड ले आई। ओ बहना मेरे पेट पर रही सजाए कभी रोटी भी ना पूछी।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।
अंदर से वह छोटी बहू आई। हाथ में सिंदूर बिंदिया लाई।अंदर से वह छोटी बहू आई। हाथ में सिंदूर बिंदिया लाई। ओ बहना मेरे माथे पर रही सजाए कभी पानी भी ना पूछी।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।
परदेसो से बेटा आया, हाथ में फूल की माला लाया।परदेसो से बेटा आया, हाथ में फूल की माला लाया। ओ बहना मेरी मांटी पे रहा सजाए, कभी मेरे दिल की ना पूछी।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।
पीहर से भी पिहरिया आए, हाथ में रेशम की साड़ी लाए।पीहर से भी पिहरिया आए, हाथ में रेशम की साड़ी लाए।ओ बहना मेरी मांटी पे रहा सजाए, कभी मेरे दुख सुख की ना पूछी।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।
रोवत रोवत नाती आए। हाथ में दो-दो कंडा लाये। रोवत रोवत नाती आए। हाथ में दो-दो कंडा लाये। ओ बहना मेरी मांटी पे रहा लगाए, कभी मेरी उंगली ना पकड़ी।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।
अंदर से मेरे पति जी आए।रो रोकर वो आंसू बहाए।अंदर से मेरे पति जी आए।रो रोकर वो आंसू बहाए। ओ गोरी मेरी हमको भी ले चल साथ,तुम्हारे बिन मेरा कोई नही।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।ओ बहना मेरी आ गया अंत, आखिर छोड़ चली में दुनियादारी।