Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Kah do kare se muraliya ware se,कह दो कारे से मुरलिया वारे से,krishna bhajan

कह दो कारे से, मुरलिया वारे से

तर्ज – हम तुम चोरी से



कह दो कारे से, मुरलिया वारे से, काहे मिलाए थे नैन, गये क्यों मुझको रुलाए के। कह दो कारे से,




सखियों ने समझाया मैने किया कभी ना गौर। माखन तेरा बहाना तू है रे दिल का चोर। कहाँ गए ओ साँवरे ओ बांवरे मेरी निन्दिया चुराय के ।कह दो कारे से, मुरलिया वारे से, काहे मिलाए थे नैन, गये क्यों मुझको रुलाए के। कह दो कारे से,




ले के नाम तुम्हारा सब हो जाए भव पार ।मैं तो सदा तुम्हारी फिर क्यों छोड़ा मझधार। चल दिए क्यों छोड़ के दिल तोड़ के मुझको भुलाए के ।कह दो कारे से, मुरलिया वारे से, काहे मिलाए थे नैन, गये क्यों मुझको रुलाए के। कह दो कारे से,

लगती थी कभी सौतन वो लगती है अब प्यारी। आकर आज सुना दे तेरी बंसी ओ बनवारी। बैठी हुँ राह में तेरी चाह में पलकें बिछाए के।कह दो कारे से, मुरलिया वारे से, काहे मिलाए थे नैन, गये क्यों मुझको रुलाए के। कह दो कारे से,

राधे कृष्ण का जग में हर कण कण नाम पुकारे जब हों दोनों संग में हर नैना हमें निहारे
“जालान ” को ज्ञान दो वरदान दो सेवक बनाए के।कह दो कारे से, मुरलिया वारे से, काहे मिलाए थे नैन, गये क्यों मुझको रुलाए के। कह दो कारे से,

Leave a comment