Categories
श्याम भजन लिरिक्स

jo likh dega mera sawariya use koi badal na payega,जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा,shyam bhajan

जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा।

जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा। अब डंका बजेगा घर-घर में इसका झंडा लहराएगा।जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा।जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा।

है अलग-अलग किस्मत सबकी, लिखने वाला है सांवरियाहै अलग-अलग किस्मत सबकी, लिखने वाला है सांवरिया। जैसी हो कर्मा की करनी वैसा वह कलम चलाएगाजो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा।जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा।

कोई माने या ना माने, असली नकली यह पहचानेकोई माने या ना माने, असली नकली यह पहचाने। झूठे की किस्मत भी झूठी और सच्चा मौज उड़ाएगा।जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा।जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा।

इसके लिखने में कसर नहीं, इस बात की इसको खबर नहींइसके लिखने में कसर नहीं, इस बात की इसको खबर नहीं।जब श्याम करेगा अपनी महर,अंबर से धन बरसाएगा।जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा।जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा।

सारी दुनिया यह जान गई, करता है करिश्मा सांवरियासारी दुनिया यह जान गई, करता है करिश्मा सांवरिया। कहे पवन आज नहीं तो कल, हर कोई सीस झुकाएगा।जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा।जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा।

जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा। अब डंका बजेगा घर-घर में इसका झंडा लहराएगा।जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा।जो लिख देगा मेरा सांवरिया उसे कोई बदलना पाएगा।

Leave a comment