Categories
विविध भजन

Musafir jagte rahna nagar me chor aate hai,मुसाफिर जागते रहनानगर में चोर आते हैं,

मुसाफिर जागते रहना
नगर में चोर आते हैं,



मुसाफिर जागते रहन,
मुसाफिर जागते रहना
नगर में चोर आते हैं,



संभालो माल अपने को
बांधकर धर सिरहाने में,
जरा सी नींद गफलत में
झपट गठरी उठाते हैं,
मुसाफिर जागते रहना,नगर में चोर आते हैं,


कपट का है यहां चलना
सभी व्यापार दिनराती,
दिखाकर सूरते सुंदर
जाल में यह फसाते हैं,
मुसाफिर जागते रहना,नगर में चोर आते हैं,


कभी किसी का नहीं
करना भरोसा इस जमाने में,
लगाकर प्रीत मतलब से
हर पल में हटाते हैं,
मुसाफिर जागते रहना,नगर में चोर आते हैं,


ठिकाना है नहीं करना
किसी का इस सराय में,
वो ब्रह्मा नन्द दिन दिन मे
सभी चल चल कर जाते,
हैं मुसाफिर जागते रहना,नगर में चोर आते हैं,

मुसाफिर जागते रहन,
मुसाफिर जागते रहना
नगर में चोर आते हैं,

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s