Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Ek selfie tere toran dwar,एक सेल्फी हो जाए बाबा तेरे तोरण द्वार,shyam bhajan

एक सेल्फी हो जाए बाबा तेरे तोरण द्वार

एक सेल्फी हो जाए बाबा तेरे तोरण द्वार। स्वर्ग को रास्ता जाता यहां से बाबा तोरे द्वार।एक सेल्फी हो जाए बाबा तेरे तोरण द्वार। स्वर्ग को रास्ता जाता यहां से बाबा तोरे द्वार।

कार्तिक सावन महीना और मौसम बड़ा सुहाना। तेरे इश्क में पागल होकर झूमे है तेरा दीवाना।कार्तिक सावन महीना और मौसम बड़ा सुहाना। तेरे इश्क में पागल होकर झूमे है तेरा दीवाना। हमसे भी रहा न जाए हम नाचेंगे मिल यार।स्वर्ग को रास्ता जाता यहां से बाबा तोरे द्वार।एक सेल्फी हो जाए बाबा तेरे तोरण द्वार। स्वर्ग को रास्ता जाता यहां से बाबा तोरे द्वार।

आने जाने वालों का खिला-खिला है चेहरा। है पहचान हमारी खाटू श्याम है मेरा।आने जाने वालों का खिला-खिला है चेहरा। है पहचान हमारी खाटू श्याम है मेरा। बांहों में समेटे अपने जुड़ते दिलों के तार।स्वर्ग को रास्ता जाता यहां से बाबा तोरे द्वार।एक सेल्फी हो जाए बाबा तेरे तोरण द्वार। स्वर्ग को रास्ता जाता यहां से बाबा तोरे द्वार।

एक नजर जो तुमसे मिल जाए मेरे बाबा। में आया आस लेकर चौखट पर तेरी बाबा।एक नजर जो तुमसे मिल जाए मेरे बाबा। में आया आस लेकर चौखट पर तेरी बाबा।ना तेरे मेरे बीच में कोई सौदा ना व्यापार।स्वर्ग को रास्ता जाता यहां से बाबा तोरे द्वार।एक सेल्फी हो जाए बाबा तेरे तोरण द्वार। स्वर्ग को रास्ता जाता यहां से बाबा तोरे द्वार।

बड़ा ही नाजुक दिल है कहीं टूट ना जाए स्वामी। तु दरिया दिल है हम डूब ना जाए स्वामी।बड़ा ही नाजुक दिल है कहीं टूट ना जाए स्वामी। तु दरिया दिल है हम डूब ना जाए स्वामी।अपने नैनों में उतार लूं सेल्फी सज्जन सरकार।स्वर्ग को रास्ता जाता यहां से बाबा तोरे द्वार।एक सेल्फी हो जाए बाबा तेरे तोरण द्वार। स्वर्ग को रास्ता जाता यहां से बाबा तोरे द्वार।

एक सेल्फी हो जाए बाबा तेरे तोरण द्वार। स्वर्ग को रास्ता जाता यहां से बाबा तोरे द्वार।एक सेल्फी हो जाए बाबा तेरे तोरण द्वार। स्वर्ग को रास्ता जाता यहां से बाबा तोरे द्वार।

Leave a comment