Categories
विविध भजन

Juwa hastinapur me khele kunti ke pacho beta,जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा

जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।

जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।कुंती के पांचों बेटा।पांडू के पांचों बेटा।जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।

पहली चाल चली रे शकुणी ने।चली रे शकुणी ने।चली रे शकुणी ने।वो तो बाग बगीचे हारे रे,कुंती के पांचों बेटा।जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।

दूसरी चाल चली रे शकुनी ने।दूसरी चाल चली रे शकुनी ने।दूसरी चाल चली रे शकुनी ने।अरे वो तो ताल तलैया हारे रे कुंती के पांचों बेटा।जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।

तीजी चाल चली रे शकुनि ने।तीजी चाल चली रे शकुनि ने।तीजी चाल चली रे शकुनि ने। अरे वह तो महल अटारी हारे रे कुंती के पांचों बेटा।जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।

चौथी चाल चली रे शकुनी ने।चौथी चाल चली रे शकुनी ने।चौथी चाल चली रे शकुनी ने।अरे वो तो राज पाट सब हारे रे,कुंती के पांचों बेटा।जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।

पांचवी चाल चली रे शकुनी ने।पांचवी चाल चली रे शकुनी ने।पांचवी चाल चली रे शकुनी ने।अरे वो तो नार द्रोपदी हारे रे कुंती के पांचों बेटा।जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।

छठवीं चाल चली रे कान्हा ने।छठवीं चाल चली रे कान्हा ने।छठवीं चाल चली रे कान्हा ने।अरे द्रोपदी का चीर बढ़ाया री,कुंती के पांचों बेटा।जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।जुवा हस्तीनापुर में खेले रे कुंती के पांचों बेटा।

Leave a comment