Categories
विविध भजन

Papa hai to mumkin hai,आते नहीं दुख के दिन हैं पापा हैं तो मुमकिन है,

आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है,

आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है,
आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है,
मेरे पापा भोले भाले हैं,
मेरे पापा भोले भाले हैं,
वो घर का भार संभाले हैं,
आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है,
आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है।



गम सह के भी रहते हैं तैयार,
मेरे पापा तन मन देते वार,
गम सह के भी रहते हैं तैयार,
मेरे पापा तन मन देते वार,
गम सह के भी रहते हैं तैयार,
मेरे पापा तन मन देते वार,
गम सह के भी रहते हैं तैयार,
मेरे पापा तन मन देते वार,
ये जानलो ये मानलो,
ये जानलो ये मानलो,
मेहनत करे ये जानलो,
ना फिक्र वो करने वाले हैं,
ना फिक्र वो करने वाले हैं,
चाहे पड़े पांव में छाले हैं,
आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है,
आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है।



भूखे प्यासे रहकर करते काम,
दिन रात वो करते नहीं आराम,
भूखे प्यासे रहकर करते काम,
दिन रात वो करते नहीं आराम,
घर को आते आते होती शाम,
मेरे लिए मेरे पापा चारों धाम,
ओ मालूम नहीं कब आते हैं,
वो लौट कर कब आते हैं,
वो अच्छी राह दिखाते हैं,
कर मेहनत हमें पढ़ाते हैं,
आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है,
आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है।



मेरे पापा बड़े हैं महान,
मेरी उनसे बनी पहचान,
मेरे पापा बड़े हैं महान,
मेरी उनसे बनी पहचान।



देश विदेश को जाते,
छोड़ घर द्वार,
इधर उधर को भटके,
ना माने हार,
शादी विवाह का उठाते,
पूरा भार,
चाहे वो कितने भी लाचार,
धीरज सदा वो धरते हैं,
हम सब का पेट वो भरते हैं,
मेरे पापा मेरी जान हैं,
मेरे पापा मेरी जान हैं,
मेरी उनसे बनी पहचान है।
आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है,
आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है।



सात समुंदर पार से,
गुड़ियों के बाजार से,
अच्छी सी गुड़िया लाना,
गुड़िया चाहे ना लाना,
पर पापा जल्दी आ जाना।



आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है,
आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है,
मेरे पापा भोले भाले हैं,
मेरे पापा भोले भाले हैं,
वो घर का भार संभाले हैं,
आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है,
आते नहीं दुख के दिन हैं,
पापा हैं तो मुमकिन है।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s