Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Chalo gora rani Mela dikhau haridwar ka,चलो गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार का,shiv bhajan

चलो गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार का,

चलो गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार का, ऐसा मेला कभी ना देखा जैसा है इस बार का।

मैं जोगी बन जाऊं गौरा तुम जोगन बन जाओ, पैदल-पैदल मैं चलूं तुम बैल पर चढ़कर जाओ, हमको तुमको कोई ना देखें, प्राणी इस संसार का।ऐसा मेला कभी ना देखा जैसा है इस बार का।चलो गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार का, ऐसा मेला कभी ना देखा जैसा है इस बार का।

गंगा जी में डुबकी लगा लो नाम हरि का लेकर, चंदन का टीका लगवा लो प्रेम की ज्योत जलाकर। माया पुल पर चढ़कर देखो, मेला हरिद्वार का।ऐसा मेला कभी ना देखा जैसा है इस बार का।चलो गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार का, ऐसा मेला कभी ना देखा जैसा है इस बार का।

देश देश के राजा आए देश देश के रंग, इन सब को देख भोले ने खूब चढ़ाई भंग। ऐसा मेला कभी ना देखा, जैसा है इस बार का।ऐसा मेला कभी ना देखा जैसा है इस बार का।चलो गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार का, ऐसा मेला कभी ना देखा जैसा है इस बार का।

लड्डू ले लो पेङा ले लो नाम हरि का ले लो, देसी घी का हलवा मंगा लो और मंगा लो पूड़ी। ऊपर से एक टुकड़ा ले लो, नींबू के अचार का।ऐसा मेला कभी ना देखा जैसा है इस बार का।चलो गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार का, ऐसा मेला कभी ना देखा जैसा है इस बार का।

हरिद्वार हर की पौड़ी में बैठकर जोत जला लो, महादेव की गौरा रानी घी का दीप जला लो। राम नाम की माला ले लो, ले लो इस बाजार से।ऐसा मेला कभी ना देखा जैसा है इस बार का।चलो गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार का, ऐसा मेला कभी ना देखा जैसा है इस बार का।

Leave a comment