Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sare jag se nyara hai is dar ka najara hai,सारे जग से न्यारा है इस दर का नजारा है,shyam bhajan

सारे जग से न्यारा है, इस दर का नजारा है

जय श्याम मेरे श्याम, जय श्याम मेरे श्याम सारे जग से न्यारा है, इस दर का नजारा है। हारे का सहारा है बोलो कौन है, बोलो मेरा सांवरा,मेरा श्याम है।मेरा सांवरा,मेरा श्याम है।

लखदातार कहलाता है करे लीले की जो सवारी। खाटू नरेश कहे कोई कहता तीन बाण धारी।लखदातार कहलाता है करे लीले की जो सवारी। खाटू नरेश कहे कोई कहता तीन बाण धारी। सब का रखवाला है, वो नाथ हमारा है, हमें जान से प्यारा है।बोलो कौन है, बोलो। मेरा सांवरा,मेरा श्याम है।मेरा सांवरा,मेरा श्याम है।

इसकी मोर छड़ी से सारे संकट है कट जाते। छूने से ही भक्तों के दुख के बादल छट जाते।इसकी मोर छड़ी से सारे संकट है कट जाते। छूने से ही भक्तों के दुख के बादल छट जाते। संकट जो मिटाता है बिगड़ी जो बनाता है। वो भाग जगाता है।बोलो कौन है, बोलो। मेरा सांवरा,मेरा श्याम है।मेरा सांवरा,मेरा श्याम है।

देखा नहीं है सारे जग में उस सा बलिदानी। दास धन्य हो मोरवी नंदन धन्य शीश का दानी।देखा नहीं है सारे जग में उस सा बलिदानी। दास धन्य हो मोरवी नंदन धन्य शीश का दानी। वह दीनदयाल है रखता खुशहाल है। करे मालामाल है।बोलो कौन है, बोलो। मेरा सांवरा,मेरा श्याम है।मेरा सांवरा,मेरा श्याम है।

सारे जग से न्यारा है, इस दर का नजारा है। हारे का सहारा है बोलो कौन है, बोलो। मेरा सांवरा,मेरा श्याम है।मेरा सांवरा,मेरा श्याम है।

Leave a comment