Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Dar dar bhatakta fira thokar badi khaya hu,दर दर भटकता फिरा ठोकर बड़ी खाया हूं,durga bhajan

दर दर भटकता फिरा, ठोकर बड़ी खाया हूं

दर दर भटकता फिरा, ठोकर बड़ी खाया हूं
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं।दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं।






जग ने सताया जहां ने रुलाया
तुम मेरा संकट हरो,
दर से सवाली न जायेगा खाली
तुम मेरी झोली भरो।
है नही कोई जग में हमारा तुम्हारे सिवा
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं।
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं।



जब जब पुकारा दे दिया सहारा
फरियाद मेरी पढी।
चली आओ मैय्या भवर देख कर के
मेरी नाव तूफां फसी,
लगन मेरी तुमसे लगी है ये मैय्या सुनो
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं।



तेरे चरण में रहूँगा हमेशा सुनलो ये अर्जी मेरी
सुन लो ये अर्जी मेरी,
दर का भिखारी रखो या उठा दो
आगे है मर्जी तेरी,
नही तो आज चौखट पे तेरी मैं मर जाऊंगा
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं,
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं।



तुम ना करोगी तो करम कौन करेगा
दमन है मेरा खाली इसे कौन भरेगा
ठुकरा दिया है जग ने मुझे तेरा सहारा
आजाओ मेरी मैय्या मैने तुमको पुकारा
मैंने तुमको पुकारा,
पूजा न जानु सेवा न जानु
कैसे मनाऊं तुम्हे,प्रेमी दीवाना हुआ आज पागल
कैसे बताऊं तुम्हे,विजय आज करना यही है मेरी आरज़ू,दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं।
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हू।दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s