Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Dholak baaj Rahi mandir me hamaro man shankar se lagyo,ढोलक बाज रही मंदिर में हमारो मन शंकर से लाग्यो,shiv bhajan

ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।

ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।शंकर से लाग्यो हमारो मन शंकर से लाग्यो।ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।

कहां से आए शिव शंकर जी कहां से आए हनुमान। कैलाश से शिव शंकर आए सालासर हनुमान।ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।

कहां पर उतरे शिव शंकर जी कहां पर यह हनुमान। मंदिर में उतरे शिव शंकर जी चरणों में हनुमान। ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।

क्या तो पहने सिंह शंकर जी क्या पहने हनुमान। मृग छाला पहने शिव शंकर लाल लंगोटा हनुमान।ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s