Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Sita Ram radhe shyam o krishna mein hu bhakt tumhara,ओ कृष्ण मैं हूं भक्त तुम्हारा,krishna bhajan

ओ कृष्ण मैं हूं भक्त तुम्हारा।

भोर हुई जब नैना यह खोलें। अंतर आत्मा बस यही बोले।मुख में राधे हाथ में माला। सुनो अरदास मेरी औ नंदलाला। ओ कृष्ण मैं हूं भक्त तुम्हारा। केशव पुकारूं तुम्हें या गोपाला।ओ कृष्ण मैं हूं भक्त तुम्हारा। केशव पुकारूं तुम्हें या गोपाला।झूठी है दुनिया की यह सारी माया। सच्चा है जग में बस प्रेम तुम्हारा। ओ कृष्ण मैं हूं भक्त तुम्हारा।केशव पुकारूं तुम्हें या गोपाला। सीता राम राम राम राधे श्याम श्याम श्याम। तन मन में बसे दोनों नाम नाम नाम। सीता राम राम राम राधे श्याम श्याम श्याम। तन मन में बसे दोनों नाम नाम नाम।

प्रेम राग में प्रतिदिन गांऊं तुमरा ही अब गीत। जो भी पुकारे राधे बन जाए मेरे मीत। जिस पे कृपा हो भगवन तेरी कभी ना मांगे भीख।मोल अमोल वो क्या जाने जब तुमसे लागी प्रीत। जो भी पुकारे हरि नाम तिहारो। कष्ट मिटे उसके जीवन के सारा।ओ कृष्ण मैं हूं भक्त तुम्हारा।केशव पुकारूं तुम्हें या गोपाला।ओ कृष्ण मैं हूं भक्त तुम्हारा।केशव पुकारूं तुम्हें या गोपाला।झूठी है दुनिया की यह सारी माया। सच्चा है जग में बस प्रेम तुम्हारा। ओ कृष्ण मैं हूं भक्त तुम्हारा।केशव पुकारूं तुम्हें या गोपाला। सीता राम राम राम राधे श्याम श्याम श्याम। तन मन में बसे दोनों नाम नाम नाम। सीता राम राम राम राधे श्याम श्याम श्याम। तन मन में बसे दोनों नाम नाम नाम।

मने रूठा जग से है जब से मिली शरण पद छाया। ज्ञान मेरा सब धरा रह गया जब से तुमको जाना। चरण कमल में प्रेम की छाया मन में बस गया कान्हा। मन में बस गया कान्हा।मन में बस गया कान्हा।मन में बस गया कान्हा।

हरे कृष्ण कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम राम हरे राम राम राम राम राम हरे हरे।हरे कृष्ण कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम राम हरे राम राम राम राम राम हरे हरे।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s