Categories
विविध भजन

Agar bhagwan ko pana hai,अगर भगवान को पाना है तो मन साफ कर पहले

अगर भगवान को पाना है तो मन साफ कर पहले।

अगर भगवान को पाना है तो मन साफ कर पहले।अगर भगवान को पाना है तो मन साफ कर पहले।अगर भगवान को पाना है तो मन साफ कर पहले।अगर भगवान को पाना है तो मन साफ कर पहले।

अटल विश्वास भर दिल में भ्रम का त्याग कर पहले। अगर भगवान को पाना है तो मन साफ कर पहले।

बसा ले मन के मंदिर में बसे आकर रसाई में।झलक उनकी दिखे हर जहां झलकता वो सच्चाई में। दशों इंद्रिय को वश करके सही अनुराग कर पहले।अगर भगवान को पाना है तो मन साफ कर पहले।

ये माया मोह के चक्कर से रहना दूर ही होगा। तूं बेशक प्यार तेरा उन्हें मंजूर ही होगा। असर इतना हुआ उन्हें वो आए भागकर पहले।अगर भगवान को पाना है तो मन साफ कर पहले।

है करना इश्क भगवन से ना समझो खेल है प्यारे। लगाना जा की बाजी है, तभी हो मेल ये प्यारे।गफलत और निंदा का रे लख जाग कर पहले।अगर भगवान को पाना है तो मन साफ कर पहले।

है भूखा प्रेम का भगवन रीझाले जिसका जी चाहे।ये मुक्ति का सुगम मार्ग बना ले जिसका जी चाहे। सबक सुंदर कवि सूरज को नादान याद कर पहले।अगर भगवान को पाना है तो मन साफ कर पहले।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s