Categories
krishna bhajan

Hum vrindavan aa gaye,हम वृंदावन आ गए,krishna bhajan

हम वृंदावन आ गए

मुरली वाले यार तेरा कमली वाले यार तेरा, प्यार पाने आ गए। हम वृंदावन आ गए , हम वृंदावन आ गए।

तुझ बिन बीती, कितनी रातें
तुझसे करने, को कुछ बातें
मनमोहन, दिलदार तुमको
बिनती सुनाने आ गए,,,,
हम वृन्दावन आ गए,,,,,,,,



बिनती तुमसे, ये ही साँवरिया
तेरे दर पे, बीते उमरिया
वृन्दावन की, पावन रज को
मस्तक पे लगाने आ गए,,,,
हम वृन्दावन आ गए,,,,,,,



हम तो हैं तेरे, प्रेम दीवाने
दीवाने, तेरे मस्ताने
सारे जग को, ठुकरा के हम
तुमको रिझाने आ गए
हम वृन्दावन आ गए,,,,,,



पागल की, पागल ही मस्ती
भूल के बैठे, अपनी हस्ती
चित्र वचित्र भी, वृन्दावन की
महिमा गाने आ गए,,,,
हम वृन्दावन आ गए,,,,,,,,

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s