Categories
श्याम भजन लिरिक्स krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Govind govind gaungi me to sawre ke rang rang jaungi,गोविंद गोविंद गाऊंगी मैं तो सांवरे के रंग रंग जाऊंगी,krishna bhajan

गोविंद गोविंद गाऊंगी मैं तो सांवरे के रंग रंग जाऊंगी

गोविंद गोविंद गाऊंगी मैं तो सांवरे के रंग रंग जाऊंगी।गोविंद गोविंद गाऊंगी मैं तो सांवरे के रंग रंग जाऊंगी।गोविंद गोविंद गाऊंगी मैं तो सांवरे के रंग रंग जाऊंगी।

एक बार अयोध्या जाऊं दो बार द्वारिका।तीन बार जाकर त्रिवेणी में नहाओगे। चार बार चित्रकूट नौ बार नासिक में बार-बार जाकर बद्री नाथ घूम आओगे।कोटद्वार काशी केदार नाथ रामेश्वर,गया जगन्नाथ आदि चाहे जहां आओगे।होंगे प्रत्यक्ष यहां दर्श श्याम श्यामा के,वृंदावन सा कहीं आनंद नहीं पाओगे।गोविंद गोविंद गाऊंगी मैं तो सांवरे के रंग रंग जाऊंगी।गोविंद गोविंद गाऊंगी मैं तो सांवरे के रंग रंग जाऊंगी।

बाहर गमन का गमन में विचार उठे, चाहे तो प्रलोभन कोई लाखों करोड़ के।चाहे तो प्रलोभन कोई लाखों करोड़ के।चाहे तो प्रलोभन कोई लाखों करोड़ के। अंतिम समय में गिरधारी नाभी कमल में, जन्म जन्मांतर को अटूट प्रेम जोड़ दें। जन्म जन्मांतर को अटूट प्रेम जोड़ दें।जन्म जन्मांतर को अटूट प्रेम जोड़ दें। पीली पट वारों श्याम सन्मुख हमारे आए, लखोटी सफेद टेढ़ी भृकुटी मरोड़ के। वृंदावन बीच होवे दृश्य तो हमारे कोई वृंदावन रस मुख में निचोड़ दे।

गोविंद गोविंद गाऊंगी मैं तो सांवरे के रंग रंग जाऊंगी।गोविंद गोविंद गाऊंगी मैं तो सांवरे के रंग रंग जाऊंगी।गोविंद गोविंद गाऊंगी मैं तो सांवरे के रंग रंग जाऊंगी।गोविंद गोविंद गाऊंगी मैं तो सांवरे के रंग रंग जाऊंगी।

Leave a comment