Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Kalyug ka taranhara yah pandav kul ujiyara,कलयुग का तारणहारा यह पांडव कुल उजियारा,shyam bhajan

कलयुग का तारणहारा, यह पांडव कुल उजियारा

कलयुग का तारणहारा, यह पांडव कुल उजियारा हारों को जीत दिलाये मेरा बाबा खाटू वाला श्याम प्रति पाला श्याम रखवाला।श्याम प्रति पाला श्याम रखवाला।

हर विपदा हर परेशानी वो हरले शीश का दानी कोई दानी ना इनके जैसा देवों में अमिट कहानी। अंधो को रोशनी देता भूखों को देता निवाला।हारों को जीत दिलाये मेरा बाबा खाटू वाला।श्याम प्रति पाला श्याम रखवाला।श्याम प्रति पाला श्याम रखवाला।

श्री श्याम कृपा अफ़साने मैंने खुद आंखों से देखा। दरबार में बदली जाती दर्दी की किस्मत रेखा। सरकार है इनकी निराली इनका दस्तूर निराला। हारों को जीत दिलाये मेरा बाबा खाटू वाला।श्याम प्रति पाला श्याम रखवाला।श्याम प्रति पाला श्याम रखवाला।

क्यों भटके मन मतवाले सब छोड़ दे श्याम हवाले। गोलू जैसे कितनों को बाबा हंस हंस के पाले। श्री श्याम भजन चाबी से खुल जाए हर बंद ताला ।हारों को जीत दिलाये मेरा बाबा खाटू वाला।श्याम प्रति पाला श्याम रखवाला।श्याम प्रति पाला श्याम रखवाला।

कलयुग का तारणहारा, यह पांडव कुल उजियारा। हारों को जीत दिलाये मेरा बाबा खाटू वाला। श्याम प्रति पाला श्याम रखवाला।श्याम प्रति पाला श्याम रखवाला।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s