Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Chanda jaisa mukhda sundar pyara ,चंदा जैसा मुखड़ा सुंदर प्यारा प्यारा,shyam bhajan

चंदा जैसा मुखड़ा सुंदर प्यारा प्यारा

चंदा जैसा मुखड़ा सुंदर प्यारा प्यारा। हारे का सहारा मेरा श्याम, श्याम खाटू वाला। दर पर जो आए वो रहे ना बेसहाराहारे का सहारा मेरा श्याम, श्याम खाटू वाला।

श्याम धनी म्हारा खाटू वाला कान्हा को अवतार। भटक्यों भटकयो शरण में आए जो कर दे भव से पार। सारी विपदा दूर करे वह करके एक इशारा,इशारा।हारे का सहारा मेरा श्याम, श्याम खाटू वाला।

फागुन आयो खुशियां लायो खाटू का यह त्यौहार। धूम मचाए खुशियां मनाएं नाचे करके धमाल। स्वर्ग जैसा लागे सबको खाटू का नजारा हो नजारा। हारे का सहारा मेरा श्याम, श्याम खाटू वाला।

बाबा श्याम हमारा सब भगता के दिल पर करता राज। हर महीने की ग्यारस को सब छोड़कर आए काज। रखना हाथ सदा सिर पर देना हमें किनारा किनारा। हारे का सहारा मेरा श्याम, श्याम खाटू वाला।

चंदा जैसा मुखड़ा सुंदर प्यारा प्यारा। हारे का सहारा मेरा श्याम, श्याम खाटू वाला। दर पर जो आए वो रहे ना बेसहारा।हारे का सहारा मेरा श्याम, श्याम खाटू वाला।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s