Categories
श्याम भजन लिरिक्स krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Sawariye pe dil atak gaya kuch hosh nahi kuch khabar nahi,सांवरिये पे दिल अटक गया कुछ होश नहीं कुछ खबर नहीं,krishna bhajan

सांवरिये पे दिल अटक गया कुछ होश नहीं कुछ खबर नहीं।

तर्ज,महावीर तुम्हारे

सांवरिये पे दिल अटक गया कुछ होश नहीं कुछ खबर नहीं।सांवरिये पे दिल अटक गया कुछ होश नहीं कुछ खबर नहीं।

अपने यह मोटे नैनो से जादू और टोना करते हैं। जरा संभल के रहना तुम इनसे कहीं चुरा ना ले यह दिल को कहीं।सांवरिये पे दिल अटक गया कुछ होश नहीं कुछ खबर नहीं।

चुपके से भक्तों के दिल में आकर यह घर कर जाते हैं। जब इनका नशा चढ़ जाता है उसे रहती कुछ भी खबर नहीं। सांवरिये पे दिल अटक गया कुछ होश नहीं कुछ खबर नहीं।

होठों पर गजब की लाली है और लट काली घुंगराली है। तेरे श्याम सलोने मुखड़े को लग जाए किसी की नजर नहीं। सांवरिये पे दिल अटक गया कुछ होश नहीं कुछ खबर नहीं।

मधुबन में रास रचाते हो और बंसी मधुर बजाते हो। चंदन कहता है श्याम मेरे मेरी बीते सारी उम्र यही। सांवरिये पे दिल अटक गया कुछ होश नहीं कुछ खबर नहीं।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s