Categories
विविध भजन

Hari Naam ki bike mithai bik Rahi bina rupaiya me,हरी नाम की बीके मिठाई बिक रही बिना रुपैया में खा लेओ ब्रज की नगरिया में

हरी नाम की बीके मिठाई, बिक रही बिना रुपैया में, खा लेओ ब्रज की नगरिया में।

हरी नाम की बीके मिठाई, बिक रही बिना रुपैया में, खा लेओ ब्रज की नगरिया में।



यह रे मिठाई मीरा ने खाई,
अमृत बनाई कन्हैया ने, बलदाऊ के भैया ने।खा लेओ ब्रज की नगरिया में।हरी नाम की बीके मिठाई, बिक रही बिना रुपैया में, खा लेओ ब्रज की नगरिया में।



यह रे मिठाई द्रुपत ने खाई,
चीर बढ़ाए कन्हैया ने, बलदाऊ के भैया ने।खा लेओ ब्रज की नगरिया में।हरी नाम की बीके मिठाई, बिक रही बिना रुपैया में, खा लेओ ब्रज की नगरिया में।



यह रे मिठाई नरसी ने खाई,
भात भराए कन्हैया ने, बलदाऊ के भैया ने।खा लेओ ब्रज की नगरिया में।हरी नाम की बीके मिठाई, बिक रही बिना रुपैया में, खा लेओ ब्रज की नगरिया में।



यह रे मिठाई शबरी ने खाई,
दरश दिखाए कन्हैया ने, बलदाऊ के भैया ने।खा लेओ ब्रज की नगरिया में।हरी नाम की बीके मिठाई, बिक रही बिना रुपैया में, खा लेओ ब्रज की नगरिया में।



यह रे मिठाई हरिश्चंद्र ने खाई,
घड़ा उठाई कन्हैया ने, बलदाऊ के भैया ने।खा लेओ ब्रज की नगरिया में।हरी नाम की बीके मिठाई, बिक रही बिना रुपैया में, खा लेओ ब्रज की नगरिया में।



यह रे मिठाई मोरध्वज ने खाई,
लाल बचाए कन्हैया ने, बलदाऊ के भैया ने।खा लेओ ब्रज की नगरिया में।हरी नाम की बीके मिठाई, बिक रही बिना रुपैया में, खा लेओ ब्रज की नगरिया में।



यह रे मिठाई भक्तों ने खाई,
पार लगाए कन्हैया ने, बलदाऊ के भैया ने।खा लेओ ब्रज की नगरिया में।हरी नाम की बीके मिठाई, बिक रही बिना रुपैया में, खा लेओ ब्रज की नगरिया में।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s