Categories
विविध भजन

Prabhu ki yaad me ghadiya jo jeewan ki bitayega,प्रभु की याद में घड़ियाँ जो जीवन की बितायेगा

प्रभु की याद में घड़ियाँ जो जीवन की बितायेगा

प्रभु की याद में घड़ियाँ जो जीवन की बितायेगा। कमाई का यह धन है , सफर में काम आएगा



बिना इसके किसी धन ने कभी न साथ जाना है ,सिकन्दर की दशा सब को सुना कर के चेताना है ।गया जो चेत निश्चय ही प्रभु को न भुलाएगा । कमाई का यह धन है , सफर में काम आएगा ।



महाजन बन गये लाखों प्रभु से नेह लगा करके ,
निभाया धर्म याचक का किसी के काम आ करके ।इसी यश को कमा करके अमर यश को बनाएगा ।कमाई का यह धन है , सफर में काम आएगा ।



लगा श्वासों की पूँजी को अमर साथी के चिन्तन में,अनोखे काम कर डाले ऋषि सेवा के जीवन में ।पढ़ेगा जो ऋषि – जीवन इसी शिक्षा को पायेगा ।कमाई का यह धन है , सफर में काम आएगा ।



कमाना देश इस धन को , कमाया जा सके जितना ,बुराइयों से बचा निज को , बचाया जा सके जितना ।
विदाई के समय तू भी ऋषि सम मुस्कराएगा ।कमाई का यह धन है , सफर में काम आएगा ।

Leave a comment