Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu ke khatu shyam ne khatu me bulaya hai,खाटू के खाटू श्याम ने खाटू में बुलाया है,shyam bhajan

खाटू के खाटू श्याम ने खाटू में बुलाया है।

फागण मेला आया नशा अलबेला छाया है। खाटू के खाटू श्याम ने खाटू में बुलाया है।

रींगस से खाटू का प्यारे गजब नजारा होगा। एमपी यूपी हरियाणा पंजाबी भी आया होगा हर प्रेमी को श्याम ने जलवा खुद दिखलाया है।खाटू के खाटू श्याम ने खाटू में बुलाया है।

फागण मेला आया नशा अलबेला छाया है। खाटू के खाटू श्याम ने खाटू में बुलाया है।

उड़े हवा में रंग अबीरा श्याम ध्वजा लहराये। जगह-जगह पर लगे अखाड़े प्रेमी धूम मचाए। देख रूप मेरे श्याम का चंदा भी शरमाया है। खाटू के खाटू श्याम ने खाटू में बुलाया है।

फागण मेला आया नशा अलबेला छाया है। खाटू के खाटू श्याम ने खाटू में बुलाया है।

है शौकीन मिजाजी सांवरा बागा है सतरंगी। एक और है गोपीनाथजी दोहड़ी पर बजरंगी।। 13 सीढ़ियों पर इस ने दरबार सजाया है।खाटू के खाटू श्याम ने खाटू में बुलाया है।

फागण मेला आया नशा अलबेला छाया है। खाटू के खाटू श्याम ने खाटू में बुलाया है।

फागुन शुक्ला द्वादशी की जग में महिमा भारी। तीन बाण का धारी बना है खाटू में लखदातारी। गौरव ने गौरव श्याम धनी सब तुमसे पाया है। खाटू के खाटू श्याम ने खाटू में बुलाया है।

फागण मेला आया नशा अलबेला छाया है। खाटू के खाटू श्याम ने खाटू में बुलाया है।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s