Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Kaaj sudhare bhole Shankar,काज सुधारे भोले भक्तन केभोले रखवाले,shiv bhajan

काज सुधारे भोले भक्तन के,
भोले रखवाले,

काज सुधारे भोले भक्तन के,
भोले रखवाले,
काज सुधारे भोले भक्तन के,
भोले रखवाले,
मतवाले, रखवाले,
के बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
के बम बम भोले शंकर।


रावण को तूने लंका दिया है,
भागीरथ को तूने गंगा दिया है,
गंगा को तूने नीर दिया,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
के बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,


भस्मासुर को भोले कंगन दिया है,
भोले उसने तेरा पीछा किया है,
कंगन लेकर उनको नाँच नचाया,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
के बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
के बम बम भोले शंकर।


जो भी आए भोले द्वार पे तेरे,
झोलियाँ भर दी उसकी तूने,
जो भी माँगा भोले वो ही दिया,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
के बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
के बम बम भोले शंकर।


रामचंद्र को धनुष दिया है,
महिमा तेरी सबसे न्यारी हैं,
राम मंडल में भोले दास तुम्हारें,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
के बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
के बम बम भोले शंकर।


काज सुधारे भोले भक्तन के,
भोले रखवाले,
काज सुधारे भोले भक्तन के,
भोले रखवाले,
मतवाले, रखवाले,
के बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
के बम बम भोले शंकर।

Leave a comment